बस्तर मित्र/कांकेर।
अंतागढ़ को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर से जनता लामबंद होकर अनिश्चितकालीन आदोलन करने का निर्णय लिया है। एक सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन वीर नारायण सिंह चौक में पांच अगस्त से किया जाएगा। जहां इस संबंध में जिला निर्माण संघर्ष समिति अंतागढ़ के पदाधिकारीगणों सदस्यों सहित क्षेत्र के प्रमुखजनों के बीच वन विश्राम गृह अंतागढ़ में एक बैठक रखी गई थी। बैठक में अंतागढ़ को जिला बनाने के संबंध मे विस्तार से चर्चा चली। वहीं आगामी रणनीति पर विचार किया गया। फिलहाल जिले की मांग को लेकर आंदोलन का दिन तारिख और समय तय हुआ है, ये जानकारी अंतागढ़ जिला निर्माण संघर्ष समिति ने साझा की है।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम अंतागढ़ जिला निर्माण समिति के बैनर तले अपर कलेक्टर अंतागढ़ को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें कहा गया कि क्षेत्रवासी विगत 15 वर्षों से अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग प्रमुखता के साथ कर रहे है। ज्ञापन सौंपने वालों में बद्री गावड़े, बीर सिंह उसेडी, विश्राम गावड़े, राकेश गुप्ता, दुर्गेश ठाकुर, परवेज खान, मुकेश ठक्कर, अखिलेश चंदेल, सुनील जैन, भूपेश ठाकुर, अविनाश गनविरे, घनश्याम रामटेके, कुलदीप खापर्डे, हेमंत कश्यप, अनित, रोहित रजक, वीरेंद्र पटेल, विजय साहू, टिकेश्वर जैन, दयाराम दुग्गा, सुकलाल दुग्गा, जगदेव कड़ियाम आदि उपस्थित थे।