कांकेर/बस्तर मित्र।
शिवसेना ने प्लास्टिक थैलियों के कंपनियों को बंद करने सरकार से मांग किया। कांकेर जिले के शिव सैनिकों ने महासचिव के नेतृत्व में चारामा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम प्लास्टिक थैलियों के कंपनियों को बंद कर उनके उपर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा।जिला महासचिव व्यास यदु व ब्लाक सचिव राजकुमार साहू ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक पन्नियां सिंगल युज पर पाबंदी लगा दी है जो स्वागत योग्य है, क्योंकि प्लास्टिक थैलियां स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।
जिससे वातावरण में प्रदुषण के साथ पशुओं के खाने से उनके स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ता है जिससे कईयो का मृत्यु तक हो जाता हैं, हम सरकार से मांग करते हैं कि पन्नी बंद करने का आदेश तो दे दिए हैं लेकिन परेशान छोटे व्यापारियों को होना पड़ रहा है, इससे अच्छा प्लास्टिक थैलियां वाले कंपनियों को ही बंद कर उनके उपर कार्यवाही किया जाए, जिससे व्यापारियो तक पहुचेगा ही नहीं और सरकार के आदेश का भली-भांति पालन होगा। ज्ञापन सौंपने जिला महासचिव व्यास यदु के साथ, ब्लाक सचिव राजकुमार साहु के साथ ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य विनोद लहरे ,भावसिंग टंडन व शिव आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।