बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में समस्त सहकारी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली जिला सहकारी संघ कांकेर की द्वितीय वार्षिक साधारण आमसभा 30 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 01ः00 बजे कार्यालय जिला सहकारी संघ पोटाई प्लाजा के प्रथम तल के सभा कक्ष में आयोजित होगा। जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि वार्षिक साधारण आमसभा में संस्था के वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया जायेगा तथा गतवर्ष में किये गये कार्यों का अनुमोदन होगा। आमसभा में वर्ष 2019-20 एवं 2021-22 के व्यय की प्रस्तुति एवं अनुमोदन होगा साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंकेक्षण प्रस्ताव भेजने संबंधी प्रस्ताव भी पारित होगा।
श्रीमती पोटाई ने बताया कि जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर द्वारा निरंतर सहकारिता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान में कांकेर जिला में कुल 377 सहकारी संस्थाएं है जिनके निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं उनके प्रबंधकों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था जिला सहकारी संघ कर रही है हाल ही में 5 व्यक्तियों को सहकारिता विषय में डिप्लोमा कोर्स के लिए राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। संस्था की मजबूती के लिए निरंतर मुख्यमंत्री, मंत्री, सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्र व्यवहार किया जा रहा है।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष, सियो पोटाई ने जिले में कार्यरत सभी सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे सहकारिता आंदोलन को मजबूती देने का कार्य करें साथ ही विभिन्न सहकारी संस्थाओं के जिला सहकारी संघ के लिये निर्वाचित प्रतिनिधि एवं जहां निर्वाचन नही हुआ है उस संस्था के प्रबंधकगण प्रतिनिधि की हैसियत से जिला सहकारी संघ कांकेर के द्वितीय वार्षिक साधारण आमसभा में अवश्य भाग लें एवं जिन संस्थाओं ने जिला सहकारी संघ का वार्षिक अंशदान एवं अंश अभिदाय नही दिया है उसे अनिवार्य रूप से संघ कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त करे।
श्रीमती सियो पोटाई ने आगे कहा कि सहकारिता को मजबूत करने के लिए संस्थाओं को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनायें, समय पर संस्था का ऑडिट करवायें और व्यतिक्रमी होने से बचें। संस्था के उप प्रबंध संचालक मुकेश मरकाम ने सभी प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे आमसभा में उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र को भी साथ लायें, आमसभा में उपस्थित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा।
आमसभा में - संभाग स्तरीय सहकारिता सम्मेलन आयोजित किये जाने, सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने एवं जिला सहकारी संघ के उपविधि में संशोधन किये जाने संबंधी विषयों को लेकर कार्य करने की संभावना है।