बस्तर मित्र/कांकेर।
कन्हारपुरी में आयोजित संविधान पुरूष ठा. रामप्रसाद पोटाई स्मृति देव दशहरा देव जात्रा एवं खेल - कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर के विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, अध्यक्षता अ.ज.जा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई और विशिष्ट अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनपद उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन सहित अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस अवसर पर रामप्रसाद पोटाई के मूर्ति स्थापित करने एवं उनकी याद में संग्राहालय बनाने के लिए भूमि पूजन विधायक शिशुपाल शोरी एवं सांसद मोहन मण्डावी सहित समाज के पदाधिकरियों एवं पोटाई परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के पूर्व हाई स्कूल मैदान कन्हारपुरी से सारे देवी-देवता, डांग-डोली, आंगा देव आदि बाजा-गाजा एवं मांदरी नर्तक दलों के साथ मूर्ति स्थापित करने एवं संग्राहालय बनने वाले जगह पर पहुंचे। जहां भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व अतिथियों ने सभी देवी-देवताओं के दर्षन किये तथा आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात् आयोजन समिति एवं गोंड़वाना समाज के युवा-युवतियों द्वारा बनाये गये ग्राम व्यवस्था का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक शिशुपाल शोरी ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि दशहरा के अवसर पर पहली बार इस तरह के देवी-देवताओं का कार्यक्रम इस क्षेत्र में आयोजित हो रहा है निष्चित ही आने वाले समय में और भी बेहतर तरीके से इसका आयोजन होगा। उन्होने आगे कहा कि रामप्रसाद पोटाई समाज के अमूल्य धरोहर है उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते। अतः ऐसे महान पुरूष के याद में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार सम्मान दिये जाने के सम्बंध में द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जायेगा तथा मैं व्यक्तिगत रूप से भी इसके लिए निवेदन करूंगा। सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि रामप्रसाद पोटाई जी को जो सम्मान मिलना चाहिए वो सम्मान अब तक नही मिल पाया है जबकि उनके योगदान को यह अंचल कभी नहीं भूल सकता। देश की आजादी के पूर्व पोटाई परिवार ने इस क्षेत्र को काफी कुछ दिया है। आकाल के दिनों में भी इस परिवार ने अनाज देकर लोगों की मदद की है। इसलिए उनकी स्मृति में यह अयोजन किया जाना गर्व की बात है। उन्होने कांकेर के माकड़ी चौक में पोटाई जी की मूर्ति स्थापित करने की बात कही है। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में उपस्थित अ.ज.जा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि हमारा बस्तर अंचल प्रकृति की पूजा करता है और देव दशहरा के अवसर पर पूजा अर्चना कर इस क्षेत्र के समृद्धि की कामना करें। ठा. रामप्रसाद पोटाई को समर्पित यह पर्व सामाजिक सौहार्दता का प्रतीक है जिसमें सभी की भागीदारी है। उन्होने कांकेर विधायक को संविधान निर्मात्री समिति सदस्य रहे रामप्रसाद पोटाई स्मृति में पुरस्कार सम्मान अथवा फेलोशिप स्थापित करने हेतु भी निवेदन किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नीलकंठ टेकाम, सियो पोटाई, हेमलाल शोरी, दुर्गुन सिंह नेताम, बाल कुवर पोया, हरपाल पोटाई, गौरव पोटाई, सुशील पोटाई, इन्द्रजीत पोटाई, रमेश पोटाई, डॉ. आयुष पोटाई, दयाराम केमरो, शिव तुमरेटी, विकेश हिचामी, गीता पोटाई, मयंक शोरी, गजेन्द्र पोटाई, शरद ठाकुर, आर.एन.धुुव, हेमलाल मरकाम, श्यामसिंह मरकाम, जनकनंन्दन कश्यम, प्रदीप शोरी, लोकेश सेन, गोविन्द साहू, रामिन पोटाई, शांति पोटाई, चन्द्रिका पोटाई, रंजना पोटाई, दिव्या पोटाई, सहित सभी समाज के नागरिक गण उपस्थित थे।
Rajeev komra 2 years, 2 months
Dussehra of Kanharpuri is very spectacular.