बस्तर मित्र/कांकेर।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 80-भानुप्रतापपुर (अ.ज.जा.) के उप निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन से संबंधित कॉल सेंटर स्थापित कर दिया गया है जो कि एक हेल्प लाईन है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है, जिस पर कोई भी व्यक्ति ईपिक, वोटर रजिस्ट्रेशन आदि से संबंधित पूछताछ के लिए कॉल कर सकता है, साथ ही इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें भी दर्ज करायी जा सकती है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन एप सी-विजिल ¼CVIGIL½ भी लांच किया गया है। निर्वाचन के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी भी मतदाता को शराब, पैसा आदि का प्रलोभन मतदान करने के लिए देता है तो सी-विजिल ¼CVIGIL½ एप में इस तरह के कदाचार की और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं, साथ ही टोल फ्री नंबर 1950 का उपयोग भी शिकायतें दर्ज करने के लिए किया जा सकता है।