कांकेर/बस्तर मित्र।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन हेतु जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समितियों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनंजय नेताम और नोडल अधिकारी श्री रामानंद कुंजाम द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा स्टेटिक निगरानी समिति, फ्लाइंग स्कॉट, वीडियो निगरानी समिति, वीडियो अवलोकन समिति तथा लेखा समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।