कांकेर/बस्तर मित्र।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन हेतु 05 दिसम्बर 2022 को मतदान संपन्न कराया जायेगा। उक्त दिवस को मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों की सहायता के लिए स्काउट गाईड, एनसीसी, एनएसएस एवं रेडक्रास के विद्यार्थियों की सेवायें ‘‘मतदाता मित्र’’ के रूप में लिया जावेगा। मतदाता मित्र के चिन्हांकन कर उनकी सेवायें लेने हेतु संबंधित संस्था प्रभारी-राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाईड, एनसीसी एवं रेडक्रास से संबंधित प्राध्यापक, अध्यापक, शिक्षक की बैठक 16 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है, जिसमें संबंधितों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।