लाइफस्टाइल

सर्दियों में बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द? राहत पाने के लिए करें ये काम . . .

सर्दियों का मौसम कई लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित होता है, खासतौर पर अर्थराइटिस के मरीजों के लिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से सर्दियों में अर्थराइटिस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं. लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव करके सर्दियों के मौसम में होने वाले अर्थराइटिस के दर्द से बचा जा सकता है.

सर्दियों के मौसम में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें से एक अर्थराइटिस के कारण होने का दर्द है. हालांकि सर्दियों के कारण अर्थराइटिस नहीं होता है लेकिन सर्दियों में अर्थराइटिस के कारण होने वाले दर्द में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है. इस मामले में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे कई कारक हैं जो गठिया से पीड़ित लोगों के लिए सर्दी के मौसम को मुश्किल बनाते हैं. सर्दियों में अर्थराइटिस की समस्या से पीड़ित लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिन्हें लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके आसानी से दूर किया जा सकता है.

सर्दियों में अर्थराइटिस की समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप एक्टिव रहें, रेगुलर एक्सरसाइज करें, बॉडी का सही पोस्चर मेनटेन रखें और ज्यादा हैवी एक्सरसाइज करने से बचें.

सर्दियों में अर्थराइटिस बढ़ने का एक कारण रक्त कोशिकाओं का सिकुड़ना हो सकता है. अर्थराइटिस की समस्या से छुटकारा पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. इसके कारण लोगों को चलने और उठने-बैठने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top