बस्तर संभाग

विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 58 लाख रुपये स्वीकृत . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 58 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

नगर पंचायत अंतागढ़ में दाउ तालाब मार्केट काम्प्लेक्स के पास रंगमंच निर्माण सह बागवानी के लिए 05 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत विष्णुपुर के गौतमपुर में दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, ग्राम पानावार में दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, हनुमानपुर में पी.व्ही. 87 से पी.व्ही. 88 मार्ग के पास रघुनाथपुर, ग्राम पंचायत बड़ेकापसी में मेन रोड से पी.व्ही. 122 मार्ग पर उसेण्डी घर के पास, ग्राम पंचायत बड़गांव में मेन रोड से पिपली मार्ग पर साहू खेत के पास और जनकपुर में पी.व्ही. 76 रोड से तेजन बैरागी खेत मार्ग पर असीम सरकार खेत के पास 02-02 मीटर आर.आर.सी. पुलिया निर्माण हेतु 06-06 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कोरेनार कृषक नगर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, जनकपुर पी.व्ही. 76 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 04 लाख रूपये, हाईस्कूल सिकसोड़ में शौचालय निर्माण हेतु 05 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत मदले में शेड निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृत राशि के लिए जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top