कांकेर
विधानसभा क्षेत्र कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 12 लाख 41 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड कांकेर अंतर्गत बरदेभाठा कांकेर में रंगमंच निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, शिवनगर और उदयनगर कांकेर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 06 लाख 42 हजार रुपये और सेन चौक कांकेर में चबुतरा निर्माण के लिए 99 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है। उक्त निर्माण कार्यों के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद कांकेर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।