कांकेर
जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र (एनसीसीई) के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई), नई दिल्ली पर नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 18-20 अप्रैल, 2023 तक भारतीय सहकारी समितियों के अध्यक्षों/महिला निदेशकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। यह सहकारी नेताओं के प्रबंधन कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से एनसीसीई द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस तीन दिन के प्रशिक्षण सामाग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा वहन किया जायेगा। अतः कांकेर जिले में कार्यरत सहकारी संस्थाओं के महिलायें इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा सकेगें।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने कहा कि कांकेर से दिल्ली तक आने-जाने की व्यवस्था भी किया जायेगा। एससी/एसटी/ओबीसी महिलाओ को प्राथमिकता दी जायेगी। नामांकन के लिए इच्छुक महिला या संस्था के पदाधिकारी जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर पोटाई प्लाजा में संस्था प्रबंधक किरण कोमरा मोबाईल नम्बर 7999851835 सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम मोबाईल नम्बर 8305250353 से सम्पर्क कर अपना नाम पंजीयन करा सकते है।