बस्तर संभाग

जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम इच्छापुर में विश्व जल दिवस कार्यक्रम आयोजित . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कांकेर एवं प्रमुख संसाधन केंद्र जल सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड कांकेर के ग्राम इच्छापुर में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य एवं कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश भास्कर, मुख्य अतिथि पीएचई खंड कांकेर के कार्यपालन अभियंता एसपी मंडावी, विशेष अतिथि ग्राम पंचायत इच्छापुर के सरपंच प्रतिमा तेता की उपस्थिति में की गई। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर कला जत्था के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों एवं जल के महत्व पर नुक्कड़ नाटक एवं जल गीत के माध्यम से जन समुदाय को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में वाटर एड इंडिया कांकेर के जिला समन्वयक अजहर कुरैशी ने जन समुदाय को बताया कि जल का संरक्षण कर भूमिगत जल स्रोत का स्तर को बढ़ाना होगा, तब हमें शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि इच्छापुर गांव फ्लोराइड प्रभावित ग्राम हैं, यहां पर गहन शोध कर तेजपुर विश्वविद्यालय असम के विशेष सहयोग से फ्लोराइड जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया हैं, जिससे आप लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि जनपद सदस्य एवं कृषि उपज मंडी समिति कांकेर के अध्यक्ष राजेश भास्कर ने जल की निकट समस्या से अवगत कराते हुए लोगों को बताया कि वास्तव में कलमूचे गांव के लोग पानी का असली महत्व को समझ रहे हैं और पानी बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं, हमें भी जल संरक्षण, संवर्धन करना चाहिए। इसके पूर्व उपखण्ड कांकेर के सहायक अभियंता राजेश हिरकने ने कहा कि हम दूषित जल के सेवन करते हैं, तो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होते हैं। जन समुदाय को अजहर कुरैशी के द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति शपथ ग्रहण करवाया गया। तत्पश्चात स्लोगन एवं नारों के माध्यम से रैली निकालकर विश्व जल दिवस का संदेश देते हुए गांव का भ्रमण किया तथा तालाब के आसपास साफ सफाई कर पौधारोपण किया गया, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर जल जीवन मिशन जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू, डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट शिवा रेड्डी, जिला समन्वयक सुश्री ज्योति शांडिल्य, सुश्री निशा वामन, श्रीकुमार सिंह तोप्पा, छत्रपाल साहू, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक नूतन, समस्त वार्ड पंच, गायता, पटेल, प्राचार्य, शिक्षक, वाटर ऐड इंडिया एनजीओ के सदस्य अरुण जैन, तिलक जैन, नरेंद्र सहारे एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top