बस्तर संभाग

बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई हेतु रीना करबगिया को मिली सरकारी मदद

कांकेर/बस्तर मित्र।

भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भैंसाकन्हार (डू) निवासी रीना करबगिया अब बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकेगी। गरीबी के कारण पैसे के अभाव में उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी, जो अब दूर हो गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उनकी पढ़ाई के लिए 01 लाख 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान कर रीना करबगिया का राह आसान किया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने उन्हें आज स्वीकृत सहायता राशि का चेक प्रदान कर अपनी शुभकामनाएं दी।

रीना करबगिया ने बताया कि उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटतरा से कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है तथा बीएससी नर्सिंग करना चाहती है, जो राशि के अभाव में संभव नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जनवरी 2023 को कोरर प्रवास में पहुंचे थे, उस समय मैं उनसे मिलकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की मांग किया था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। मैं उनका आभारी हॅू तथा उन्हें धन्यवाद देती हूॅ।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top