कांकेर/बस्तर मित्र।
रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण सह डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. पी.एस. मरकाम के द्वारा सीताफल से आईस्क्रीम बनाने की विधि का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। आदान विक्रेताओं ने महाविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग कृषि विशेषज्ञों से जानकारी प्रदान कराने तथा प्रायोगिक रूप से प्रक्षेत्र में भ्रमण कराने एवं नये-नये जानकारी प्रदान कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये। भविष्य में किसानों के जिज्ञासाओं का समाधान कराने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का भी अनुरोध किया। प्रशिक्षण के अन्त में परीक्षार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण प्रत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. प्रमोद कुमार नेताम, सहायक समन्वयक श्री अनिल कुमार नेताम, डॉ. जे.एल. सलाम सहित कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।