कांकेर
ग्राम पंचायतों के कार्यों के संपादन हेतु ग्राम पंचायतों में सचिव की व्यवस्था एवं पंचायत निधि के आहरण के संबंध में प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त ग्राम पंचायत सचिव अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति के संबंध में 16 मार्च 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है जिसकी वजह से प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अटल नगर नया रायपुर के पत्र क्रमांक /14 99 /289/22-1 नवा रायपुर दिनांक 20/03/2023 संबंधित पत्र में ग्राम पंचायत पंचायत के कार्यों के संपादन हेतु ग्राम पंचायत सचिव की व्यवस्था एवं पंचायत निधि के आहरण के संबंध में सचिव को काम पर लौटने संबंधी आदेश की प्रति को समस्त सचिवों द्वारा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया सचिव संघ नरहरपुर के सचिवों द्वारा शासन द्वारा ऐसे तुगलकी आदेश से डरने वाले नहीं हैं हम अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे जब तक मांग पूरा नहीं कर देता तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा ।
हड़ताल की वजह से ग्राम पंचातों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है । ग्राम पंचायत के कार्यों के सुचारू रूप से संपादन को दृष्टिगत रखते हुये निम्नांकित कार्यवाही की जाये। ग्राम पंचायतों के कार्या की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित कियां। यदि निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध ग्राम पंचायत सचिवों की सेवा शर्तों हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी 2008 मार्गदर्शिका में दिये गये प्रावधान के अनुसार कार्यवाही की जायेगा ऐसा शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया।
आपको बता दें कि ग्रामीण जन लोक सेवा के अनेक कार्यों के लिए भटक रहे हैं क्योंकि ग्राम पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंचायती राज अधिनियम के अनुसार 11वीं अनुसूची में शामिल 29 विभाग के 200 प्रकार की अधिक कार्य करते हैं, जैसे जन्म.मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत प्रदाय किए जाने वाली समस्त योजना इ-नामंतरण, ग्रामीण सचिवालय 15वें वित्त योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य जीपीडीपी कार्य योजना बजट सत्र संपरीक्षा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजना, मनरेगा राजीव गांधी, ग्रामीण कृषि मजदूर योजना, गोधन न्याय योजना से गोबर खरीदी सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत नरवा, घुरवा, बाड़ी योजना, ओलंपिक खेल युवा महोत्सव ,विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्य आदि अनेक योजनाओं का कार्यों का संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका क्योंकि रहती है इसके बिना ग्रामीण विकास की कल्पना करना असंभव है ।सचिवों का कहना है कि हम सचिव अपने जायज शासकीय करण की मांग को लेकर हड़ताल में है जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रखेंगे।