कांकेर
संभाग के दो युवा नेताओं ने अपना जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मनाया। एक थे राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई तो दूसरे थे युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चाकेष्वर गढ़पाले । कांकेर शहर के पुराने कम्यूनिटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं कांकेर के विधायक शिशुपाल शोरी, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए । इस अवसर पर कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने दो युवा नेताओं को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि दोनों नेता सक्रिय एवं उर्जा से ओत-प्रोत है अपने मेहनत से दोनो ने मुकाम हासिल किया है। आने वाले समय में ये इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए कहा आप लोगों के उपस्थिति से हमे नई उर्जा मिलती है। जन सेवा एवं समाज सेवा का क्षेत्र काफी संघर्ष भरा एवं चुनौतीपूर्ण होता है । अपने कार्यो से जनताओं के बीच खरा उतरना भी कम महत्वपूर्ण नहीं होता । हमारी कोशिश है कि जन सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए उनके समस्याओं को हल कर सके। पुराने कम्यूनिटि हॉल में आयोजित जन्म दिन समारोह में अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई एवं युवा कांग्रेस नेता चाकेश्वर गढ़पाले ने सभी कार्याकर्ताओं के बीच केक काटा और सबका मुंह मीठा किया तथा जन सेवा के क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहने का संकल्प भी लिया ।
कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने दी नितिन पोटाई को जन्मदिन की बधाई
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी 6 अप्रैल को देश के राजधानी नई दिल्ली में व्ययत रहने के कारण नितिन पोटाई के जन्म दिन समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे जबकि उन्होंने उक्त समारोह में शामिल होने के सहमति दी थी। अतः 7 अप्रैल को जब वे कांकेर आये तो वे भी नितिन पोटाई के कांकेर स्थित आधिकारिक कार्यालय पोटाई प्लाजा कांकेर पहुंचे जहां अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई एवं उनके कर्मचारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पोटाई प्लाजा स्थित बैठक हाल में सांसद मोहन मंडावी ने नितिन पोटाई को गमछा पहनाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न मुद्दो पर भी चर्चा की गई। साथ में अभय चोपड़ा, हेसिया राम नागवंशी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई , एल.डी.एम. के नेशनल चेयरमेन ए.आई.सी.सी पवन रात्रे, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष भवानी मरकाम रायपुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आरती श्रीवास्ताव, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज जैन, पूर्व नपा उपाध्यक्ष हेसिया राम नागवंषी, कमला गुप्ता, माण्डवी दीक्षित, हरनेक सिंह औजला, सुनील पुरी गोस्वामी, परदेशी निषाद, दीपक शर्मा, शिवभान सिंह ठाकुर, अजय सिंह रेणु, योगश्वर ठाकुर, रूपेश्वर ठाकुर, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर,कमलेश कोमरा, रोहन सिन्हा, महेश साहू, जागेश्वर सिन्हा, सुभाष सलाम, यशवंत दर्रो, शिवनाथ दुग्गा, श्यामलाल विश्वकर्मा, नीरा साहू, संदीप नेताम, प्रियंक पटेल, आशीष पटेल, अभय चोपड़ा, सोनू शोरी, गफ्फार मेमन, लतीफ मेमन, बीरबल गढ़पाले, रवि लालवानी, तरेन्द्र भंडारी, रमाशंकर दर्रो नरोत्तम पटेल, कमल नारायण साहू, जगदीश सोनी, जगदीश ध्रुव, पुष्पा सलाम, सहित सैंकड़ो व्यक्ति उपस्थित थे।