कांकेर/बस्तर मित्र।
जिले के नरहरपुर एवं कांकेर विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में समस्याओं के निराकरण के लिए कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी द्वारा ‘हमर विधायक हमर गांव म’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत् स्थानीय समस्याओं को मौके पर ही निराकृत की जा रही है। संसदीय सचिव शोरी 26 अप्रैल बुधवार को ग्राम पाण्डरवाही में प्रातः 12 बजे, मललडोबरी में दोपहर 01 बजे ‘ हमर विधायक हमर गांव म’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी प्रकार 27 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 11 बजे से पत्थर्रीनाला एवं दोपहर 01 बजे से डुडूमबाहरा और दोपहर 03 बजे बादल तथा 28 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से देवकोंगेरा, दोपहर 01 बजे से बोरगांव और दोपहर 03 बजे से ग्राम व्यासकोंगेरा में आयोजित ‘हमर विधायक हमर गांव म’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।