बस्तर मित्र/कांकेर।
बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने वाले जिले के तीन अधिकारियों को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस. बढ़ई, जनपद पंचायत अंतागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नीलम उईके और नगर पंचायत नरहरपुर के सीएमओ रोशन ठाकुर को बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित सत्यापन एवं स्वीकृति प्रदान करने के कारण कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया है।