बस्तर संभाग

संग्राहक उच्च क्वालिटी के तेन्दूपत्ता का संग्रहण करें - नितिन पोटाई . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 के तैयारी के लिए प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बारदेवरी के सभा कक्ष में उपस्थित संस्था के संचालक मंडल के सदस्यों एवं फड़मुंशियों को सम्बोधित करते हुए अ.ज.जा आयोग सदस्य एवं जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने संबोधित करते हुए कहा कि संग्रहण वर्ष 2023 में राज्य वनोपज सहकारी संघ द्वारा तय किये गये लक्ष्य 1600 मानक बोरा को हर हाल में पूरा किया जायेगा। सभी 16 तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों में उच्च क्वालिटी के तेंदूपत्ता का संग्रहण हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने प्रबंधक और फड़मुशियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस स्थान में तेन्दूपत्ता का संग्रहण होना है उसकी साफ सफाई कर ली जाये तथा तेन्दूपत्ते को दीमक से बचाव के लिए दवाई का छीड़काव भी किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि तेन्दूपत्ता की सुरक्षा की जवाबदारी हम सब की है। किसी भी प्रकार से तेन्दूपत्ता का नुकसान ना होने पाये इसके लिए सभी सतर्कता के साथ काम करें साथ ही तेन्दूपत्ता संग्रहण परिवारों को संघ द्वारा मिलने वाले योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए इसे गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए।

आगे अ.ज.जा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि तेंदूपत्ता का संग्रहण हम सबके आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सरकार द्वारा एक ओर जहां 4000 मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी की जा रही है वहीं 65 से अधिक प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी राष्ट्रीय समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है, कांकेर के नाथिया नवागांव में मिलेट मिशन योजना अंतर्गत प्रोसेसिंग यूनिट लगाया गया है। जहां कोदो, कुटकी और रागी को प्रोसेसिंग कर अच्छे दामों में विक्रय किया जा रहा है। जिसका लाभ मोटे अनाज संग्रहण परिवारों का मिल रहा है। इन सब के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई के पात्र है। उन्होंने आगे कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण परिवार को एक ओर जहां महंत कर्मा बीमा सुरक्षा योजना और सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है वहीं उनके बच्चों को प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ मिल रहा है इसलिए हर संग्रहक परिवार को नियमित रूप से तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भारत तारम, उपाध्यक्ष नारद राम साहू, संचालक सदस्य रामदेव उइके, अर्जुन सिंह भुवार्य, मोहन लाल नेवरा, बाधराय भोयर, बाल कुमार पोया, महेश कुमार पोटाई, देवी लाल रावटे, जगनाथ भुवार्य, दुर्गा प्रसाद प्रधान, प्रफुल्ल प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top