बस्तर मित्र/कांकेर।
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में कौशल विकास अंतर्गत प्रशिक्षण देकर जिले के 23 युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी मिली है। जिन युवाओं को नौकरी मिली है, उन्हें संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अहमदाबाद के निजी कंपनी में 14 युवाओं का सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। इसी प्रकार 08 युवाओं का चयन रायपुर निजी कंपनी के लिए तथा 01 युवा का चयन डीजी इलेक्ट्रॉनिक कांकेर में चयन हुआ है। संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घर से बाहर रहकर अपने नौकरी को कर्तव्य निष्ठा एवं मृदुभाषी के साथ करें तथा जिले और प्रदेश का नाम रौशन करने की समझाइश दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, जेल अधिकारी एसएल नायक, रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर, लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य सुनील नेताम सहित सभी आईटीआई के प्राचार्य उपस्थित थे।