भारत

रेलयात्री कंधे पर रख कर जा रहे थे काले रंग का बैग, अफसरों ने रोककर चेकिंग की तो रह गए हैरान, निकले दो करोड़...

कांकेर/बस्तर मित्र।

तमिलनाडु के त्रिची में एक रेलयात्री काले रंग का बैग लेकर ट्रेन से उतरा । इस दौरान रेलवे पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोककर चेकिंग की । अधिकारियों ने जैसे ही बैग खोला तो वे हैरान रह गए। बैग के अंदर 2.04 करोड़ के जेवरात और कैश था।

तमिलनाडु के त्रिची में रेलवे सुरक्षा बल चेकिंग कर रहा था । इस दौरान एक रेलयात्री के पास काले रंग का बैग मिला । जब अधिकारियों ने उसकी चेकिंग की तो वे हैरान रह गए। बैग में 1.89 करोड़ रुपये के जेवरात और 15 लाख रुपये की नकदी मिली है। फिलहाल इस मामले को रेलवे सुरक्षा बल ‘ऑपरेशन सतर्क’ चला रहा है, जिसके तहत प्रतिबंधित चीजों का परिवहन, यात्रियों के सामान की चोरी आदि के खिलाफ नियमित जांच की जा रही है। इसी को लेकर आरपीएफ टीम ने बुधवार को संदेह के आधार पर एक यात्री को हिरासत में लिया। यात्री की पहचान आर लक्ष्मणन के रूप में हुई। यह यात्री चेन्नई एग्मोर से त्रिची पहुंचा था ।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top