नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग सम्पूर्ण हो गयी है

नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा।

72 वर्षीय जयलाल यादव को स्काउट गाईड्स के द्वारा व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान कराया गया।

इसी तरह अघननगर वार्ड के शहीद रामकुंवर कन्या शाला मतदान केन्द्र में वोट देने पहुंचे 72 वर्षीय जयलाल यादव को स्काउट गाईड्स के द्वारा व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान कराया गया। जयलाल ने कहा कि स्थानीय निकाय के निर्वाचन में वह वोट डालने पहुंचे हैं और अपनी पसंद के अभ्यर्थी को आज वोट दिया। इसके अलावा माहुरबंदपारा वार्ड मतदान केन्द्र में माधवसिंह ठाकुर अपनी पत्नी श्रीमती लेमन ठाकुर दम्पति ने बूथ पहुंचकर एक साथ मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया।

क्या है मतदाता और पोलिंग बूथ की स्थिति :

नगर पालिकाओं की यदि बात करें तो आम निर्वाचन में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 22 लाख 525 पुरुष, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं. उप निर्वाचन के कुल 16,181 वोटर्स हैं. कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. नगर निगम के चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे. साल 2019 की तुलना में इस बार 12 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं में वृद्धि हुई है.

कलेक्टर ने की मतदान की अपील:

कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी मतदान केंद्रों में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. लोगों से हम अपील करते हैं कि मतदाता अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें.




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top