
नई दिल्ली - (CBSE Board Exam 2025 Guidelines). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होगी. इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं, दोनों क्लासेस की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस शेयर की हैं. इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देंगे. सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2025 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2025 इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषयों के साथ शुरू होगी (CBSE Board Exam Date Sheet). सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स कल एंन्टरप्रेन्योरशिप का एग्जाम देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट में होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी. 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी.
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए एडमिट कार्ड होना जरूरी है (CBSE Board Admit Card 2025). इसके बिना कोई भी स्टूडेंट परीक्षा नहीं दे पाएगा.