
कांकेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पटौद में लगभग 250 छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई। जिला कांकेर में घटित सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के आधार पर दुर्घटना के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला गया एवं उनके निदान के उपाय भी बताए गए ।
यातायात नियम में चारों संकेत (सड़क संकेत, विद्युत संकेत ,चालक का संकेत एवं यातायात के जवानों का संकेत ) के बारे में बताया गया । माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी द्वारा दिए गए एक्शन प्लान 4E ( एजुकेशन ,इंफोर्समेंट ,इमरजेंसी केयर एवं इंजीनियरिंग सुधार ) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । मोटरसाइकिल चालकों में हेलमेट तथा कार चालकों में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया गया । सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों ( नशे में वाहन चालन , ओवरस्पीड , ओवरलोड , असुरक्षित ओवरटेक , वाहन चालक द्वारा फोन का प्रयोग ,बिना सूचना के गाड़ियों को मोड़ना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना आदि ) के संबंध में जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती उर्मिला गायकवाड़ ,व्याख्याता श्री डी एस निषाद ,एचआर मंडावी, पीके साहू ,डिंपल जैन, रेखा मानिकपुरी, हेमलता साहू, प्रमिला साव ,एल के भास्कर, वासुदेव पैकरा, पुष्पांजलि ठाकुर एवं अन्य स्टाॅफ तथा यातायात पुलिस कांकेर के प्रधान आरक्षक महावीर मिश्रा , आरक्षक वेद मंडावी ,महिला आरक्षक दिव्या वट्टी उपस्थित रहे। यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार विभिन्न संस्थाओं में जाकर यातायात संबंधी नियमों को विस्तार से बताने का अभियान लगातार चालू है, जिससे बच्चों में यातायात जागृति उत्पन्न हो रही है। कांकेर जिला पुलिस तथा जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक व उनकी टीम की प्रशंसा की जा रही है।