
धमतरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फिल्मी स्टाइल में तीन लोगों के द्वारा एक कार को रोक कर गन दिखाते हुए करीब 20 लख रुपए लूट ले गए। वही इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।
धमतरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फिल्मी स्टाइल में तीन लोगों के द्वारा एक कार को रोक कर गन दिखाते हुए करीब 20 लख रुपए लूट ले गए। वही इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही धमतरी पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के एक व्यापारी के तीन कर्मचारी कार क्रमांक CG08 AU 4942 में सवार होकर धमतरी एक व्यापारी को पैसा देने आ रहे थे।तभी ग्राम पोटियाडीह में कबीर आश्रम के पास एक अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने कार को पीछे से ठोकर मार दिया।जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे पर जाकर टकरा गई।
इसके बाद स्कॉर्पियो से तीन नकाबपोश बदमाश नीचे उतरे और कार में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक नकाबपोश द्वारा देसी कट्टा दिखाकर कार चालक पुरुषोत्तम साहू निवासी राजनांदगांव और अन्य दो कार में सवार से मारपीट करते हुए कार में रखे 20 लाख रुपए लूट लिया। वही तीनों अज्ञात आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश मौके से फरार हो गए।
बताया गया कि अज्ञात लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद धमतरी की ओर मौके से निकले थे।वहीघटना की सूचना मिलने पर एएसपी धमतरी मणिशंकर चंद्र, अर्जुनी थाना पुलिस और साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है।फिलहाल धमतरी पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है वहीं पुलिस द्वारा जिले में नाकेबंदी ककराव दी गई है पुलिस की माने तो आरोपियों को जाल पकड़ने की बात पुलिस का रही है।