
परिवहन घोटाला मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने यह बात कही है। बीते दिनों लोकयुक्त डीजी का तबादला कर दिया गया। इस पर उमंग सिंघार ने सवाल उठाते हुए कहा - 'सरकार घबराई हुई है, लीपापोती की स्थिति बन गई है। उन्हें सौरभ शर्मा को पकड़ने पर हटाया या जांच में जिन बड़े मंत्रियों के नाम आ रहे थे उसे छिपाने के लिए उन्हें हटाया...यह बेहद दुख की बात है।'
मध्यप्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे। इनमें लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद का नाम भी शामिल था। लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एसआरसीबी का दायित्व सौंपा गया है। वहीं योगेश देशमुख को लोकायुक्त संगठन के प्रभारी महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।