
कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा में विधायक विक्रमदेव उसेण्डी एक दिवसीय प्रवास के दौरान, नियद नेल्लानार योजना संचालित ग्राम पानीडोबीर पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा में विधायक विक्रमदेव उसेण्डी एक दिवसीय प्रवास के दौरान, नियद नेल्लानार योजना संचालित ग्राम पानीडोबीर पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी विधायक का पहुंचना ग्रामीणों के लिए सपने के समान कहा जा रहा है। विधायक ने बालक आश्रम पानीडोबीर का निरीक्षण किया व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विभिन्न समूहों के 19 अध्यक्षों को जनसंपर्क राशि की चेक भी प्रदान किया। नियद नेल्लानार के सभी गांवों में हेण्डपम्प लगाने, पानीडोबीर में देवगुड़ी की घोषणा विधायक ने की है। विक्रम उसेण्डी ने कहा कि नियद नेल्लानार पानीडोबीर व आलपरस पँचायत में संचालित है जिसके तहत समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर छत्तीसगढ़ की यह बीजेपी की सरकार विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कर रही है।
विधायक ने कहा कि ये लोगों का विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार ने जो विकास का वादा किया उसका पूरा का पूरा लाभ ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं, युवाओं व विद्यार्थियों सहित समस्त वर्ग को हो रहा है। हमारी सरकार का नारा भी यही है सबका साथ – सबका विकास। सभा के दौरान सैकड़ों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें कुछ का निराकरण तत्काल किया गया। अन्य को जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।