
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर आत्मसमर्पित नक्सलियों को नई जिंदगी मिल रही है, बलरामपुर जिले में एक अनूठी पहल देखने को मिली है, जहां पहली बार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सली हिंसा से प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की विशेष परियोजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। यह कदम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।
बलरामपुर जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल रहा है, जहां लंबे समय से हिंसा और अशांति की समस्या रही है। आत्मसमर्पण नीति और पुनर्वास कार्यक्रमों के तहत कई नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। पीएमएवाई की विशेष परियोजना इन लोगों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का एक प्रयास है।
छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और शांति की दिशा में काम कर रही हैं। बता दें कि, 2023 से शुरू किए गए इस विशेष प्रोजेक्ट के तहत अब तक कई परिवारों को लाभ मिल चुका है।