
छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है। राज्य में 278 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह लाइन खरसिया, नया रायपुर और परमलकसा मार्ग पर बनेगी।
केंद्र सरकार ने रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजनाएं महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में लागू की जाएंगी।
इस परियोजना पर कुल 8741 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें पांचवीं और छठी लाइन बिछाई जाएंगी। इस नए रेल रूट से छत्तीसगढ़ के आठ जिलों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। इनमें रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती , बिलासपुर , बलौदा बाजार , रायपुर , दुर्ग और राजनांदगांव शामिल हैं।