
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने सीपीआई नेता सहित तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर छापा मारा है। तेंदूपत्ता बोनस राशि में घोटाले को लेकर यह जांच की जा रही है। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के खिलाफ तेंदूपत्ता बोनस वितरण की गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी। इसी मामले में यह जांच की जा रही है।
सुकमा जिले में फिर एक बार एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई चल रही है। जिले के साथ अलग-अलग प्रबंधकों के घर जांच की जा रही है। साथ की पूर्व विधायक सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर में भी छापेमारी चल रही है।
सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि मामले में घोटाले के आरोप लगे थे। ग्रामीण आदिवासी संग्राहकों को लगभग 6 करोड़ रुपए बांटने थे। तेंदूपत्ता बोनस मामले को लेकर मनीष कुंजाम ने बार-बार जांच और कार्रवाई के लिए प्रशासन को आवेदन भी दिया था।
इसके बाद जांच में सुकमा डीएफओ अशोक पटेल पर कार्रवाई करते हुए निलंबित भी किया गया था। इसके बाद भी उनके घर पर भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की रेड पड़ी। अब सुकमा जिले के कांग्रेस नेता और सीपीआई नेताओं ने आरोप लगाया कि ये भाजपा सरकार बदले भी कार्रवाही कर रही है।