
त्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक दुर्घटना में कांग्रेस नेता की मौत हो गई। स्वजनों ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने कार से कुचलकर हत्या की है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
शादी का सामान खरीदने जा रहे दंपती को शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने ग्राम डोगरीगुड़ा के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार। हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा युवक वर्तमान में मुलमुला पंचायत में वार्ड पंच और जिला युवा कांग्रेस में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर था। हादसे के बाद स्वजनों ने कार ड्राइवर पुरेंद्र कौशिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा का नेता है। उसने चुनावी रंजिश के चलते हत्या की है।
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी शव को ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे शव को कंधे पर लेकर पैदल ही गांव के लिए निकलेंगे। इसके बाद वे पैदल ही शव को लेकर गांव के लिए निकले I