
26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच जिले के शिवतराई गांव में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान 31 मार्च को 159 छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया. जबकि उनमें से केवल चार ही मुस्लिम छात्र थे.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के दौरान कुछ छात्रों जबरन नमाज पढ़ने के मामले में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया.
DSP रश्मीत कौर चावला ने बताया कि कथित घटना को लेकर आठ लोगों के खिलाफ 26 अप्रैल को दर्ज FIR के सिलसिले में प्रोफेसर दिलीप झा को गुरुवार सुबह हिरासत में लिया गया l
बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 6 फैकल्टी मेंबर्स और टीम के एक मुख्य नेता पर धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता व छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.