छत्तीसगढ़

कोरबा में जंगली हाथी का कहर...

कांकेर

कोरबा जिले में जंगली हाथी का कहर देखने को मिला। पसान वन क्षेत्र में हाथी ने बेरहमी से एक जान ले ली। शौच के लिए गए युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। हाथी के हमले से युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

दरअसल, रामदयाल शुक्रवार की सुबह जब गांव के बाहरी हिस्से में जंगल की ओर शौच के लिए गया हुआ था। तभी एक दंतेल जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी को देख रामदयाल ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं पाया। हाथी ने युवक को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया। इस हमले में गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

दहशत में आए ग्रामीण

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जब घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके तुरंत बाद आसपास के गांवों में मुनादी कराई। साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

वन विभाग ने दी सहायता राशि

कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। वन्य प्राणी के हमले में जनहानि पर शासन की तरफ से छह लाख रुपये क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रावधान है। शेष पांच लाख 75 हजार रुपये पूरी फॉर्मलिटी पूरी होने के बाद दिये जाएंगे।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top