
नगर निगम, भिलाई में को फिर एक बार सुशासन तिहार के बाद समाधान शिविर लगाया गया। वैशाली नगर के लोकांगन में लगाए गए शिविर में पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि उनकी समस्या का समाधान करने की जगह हाथ में आशसन ही लगा है।
सुशासन तिहार में जिन समस्याओं को लिखकर दिए थे, वह ऐसी भी नहीं थी कि जिसका निराकरण नहीं किया जा सके। इसके बाद भी शिविर में जाकर पूछने पर अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे।
शासन के सभी प्रमुख विभाग उद्यान शाखा, शहरी अजीविका मिशन, लोक कर्म विभाग, छग. गृह निर्माण मंडल, जल विभाग, नियमितिकरण, विद्युत विभाग, महिला व बाल विकास, पेंशन विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष, मोर संगवारी के सदस्य, आधार कार्ड, यातायात, वन विभाग, श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बारिश के पानी के निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया।