छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक का मोबाइल फूटा, मौके पर गई जान…

कांकेर

मौत भी कई रास्तों से आती है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. ऐसे ही एक वाकये में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक का मोबाइल फोन फूट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना धमतरी जिले के भटगांव की है. स्थानीय रहवासी रोहित सिन्हा काम से लौटने के बाद रात में अपने घर के पीछे बाड़ी में लगाए जा रहे टाइल्स का काम देखने गया था. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया, और युवक जमीन पर गिर पड़ा.

बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक की हालत को देखते हुए पड़ोसियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top