
दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मारजूम में जादू-टोना के संदेह और पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना बुधवार देर रात की है, जहां पीड़ित अपने घर के आंगन में सोया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, 14 मई की रात लगभग 11 बजे, ग्राम मारजूम के निवासी गुड्डी मुचाकी और नंदू मुचाकी ने हिड़मा पोडियामी पर टंगिया जैसे धारदार हथियार से सिर और गले पर प्राणघातक वार कर उसकी हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों को शक था कि मृतक जादू-टोना करता है। साथ ही, दोनों के बीच पूर्व रंजिश भी बताई जा रही है। मृतक के पुत्र बोड्डा पोडियामी ने कटेकल्याण थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।