
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तुमरेल इलाके में हुई, जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई अन्य के भी मारे जाने की संभावना जताई गई है। एसपी ने कहा है कि, जवानों से सम्पर्क होने के बाद दी जाएगी विस्तृत जानकारी।
खबरों के मुताबिक, डीआरजी जवानों ने बीजापुर में तुमरेल इलाके में नक्सलियों को घेरा रखा है। सुबह से चल रहे बीजापुर में मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें एक मृतक की शव भी बरामद कर लिया गया है। वहीं एक हथियार भी बरामद किया। मौके पर अभी भी फोर्स तैनात है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल इलाके को पूरी तरह घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है।
सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी इलाके की सर्चिंग पर निकली थी, तभी जंगल में छिपे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक माओवादी मारा गया। उधर दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग जारी है। माना जा रहा है कि इसमें और भी माओवादियों के शव बरामद हो सकते हैं।