छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कांकेर में सुबह से झमाझम बारिश, 20 जिलों में अलर्ट जारी...

कांकेर

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कांकेर में आज सुबह से बारिश हो रही है। रात में मौसम में बदलाव हुआ, जिसके बाद सुबह के समय बादल छाए रहे। आठ बजे से झमाझम हो रही है। प्रदेश के 20 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और हवा 40-50 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है। साथ ही महासमुंद, रायपुर, जांजगीर- चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। दूसरी ओर केरल में अगले दो दिनों में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियों अनुकूल होने की संभावना है।

अनेक जगहों पर झमाझम बारिश के आसार

इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम एक्सपर्ट में बताया कि प्रदेश में एक दो जगह पर आज भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ हवाएं 50-60 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top