छत्तीसगढ़

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर ने किया चीतल का शिकार, जिंदा निगल गया...

कांकेर

जंगल सफारी के दौरान सैलानियों की नजर चीतल को लपेटे अजगर पर पड़ी तो दंग रह गए। शिकार में सफलता पाने के लिए अजगर चीतल को जकड़कर निगलने की मशक्कत में जुटा था। चीतल मर चुका था। काफी देर तक इस नजारे को सैलानी देखते रहे।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में रोजाना बाघ समेत वन्यजीवों के दीदार सैलानियों को आकर्षित कर रहे हैं। कभी नहर में तैरता बाघ तो कभी भालू की मौजूदगी देखी जा रही है। शनिवार को ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर सैलानी सहम गए।

दरअसल, जंगल सफारी के दौरान सैलानियों की नजर चीतल को लपेटे अजगर पर पड़ी तो दंग रह गए। शिकार में सफलता पाने के लिए अजगर चीतल को जकड़कर निगलने की मशक्कत में जुटा था। चीतल मर चुका था। काफी देर तक इस नजारे को सैलानी देखते रहे।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top