छत्तीसगढ़

रायगढ़ कुएं में गिरा हाथी का बच्चा...

कांकेर

रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में हाथी के बच्चे के कुएं में गिरने की खबर को अभी दो दिन नहीं बीते कि अब जिले के खरसिया रेंज में ऐसी घटना सामने आई है. रेंज के अंतर्गत आने वाले तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में हाथी का बच्चा गहरे कुएं में गिर गया. हाथी की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

घटना आज सुबह 4 से 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इलाके में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है. माना जा रहा है उसी दल का हिस्सा रहा हाथी का बच्चा पत्ता खाने के लिए पेड़ के पास गया और पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिर गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर घटना स्थल पहुंच गई है.

मैनपाट पहुंचा 9 हाथियों का दल

सरगुजा स्थित पर्यटक स्थल मैनपाट में 9 हाथियों का दल जंगल सहित रिहायशी इलाकों में विचरण कर रहा है. बीती रात मैनपाट के टाइगर पॉइंट के पास हाथियों का दल नजर आया था. वन विभाग हाथियों की निगरानी करने में नाकाम नजर आया.




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top