छत्तीसगढ़

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक फांसी लगाकर कर रहा था खुदकुशी...

कांकेर

सोशल मीडिया पर लाइव फांसी लगाने की धमकी देने वाले युवक की सरगुजा पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जान बचा ली। घटना अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक के इस कदम की वजह उधार दिए गए पैसों की वसूली न होना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने एक मित्र को करीब दो लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन जब काफी समय बाद भी उसे पैसा वापस नहीं मिला, तो वह मानसिक तनाव में आ गया। इसी तनाव के चलते युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाने की कोशिश की।

इस इंदौर साइबर सेल को युवक की सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा अलर्ट मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सरगुजा पुलिस को इसकी जानकारी दी। अलर्ट मिलते ही नगर सीएसपी रोहित शाह ने तत्परता दिखाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक की पहचान कर उसका पता लगाया। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक की जान बचा ली।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top