छत्तीसगढ़

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारी बारिश से स्कूल में भरा पानी...

कांकेर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रात भर से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शहर के वार्ड क्रमांक 15 में लोगों के घरों में पानी भर गया है। लुकवासा में नाले उफान पर आ गए है। यहां पानी के बीच स्कूल में फंसे बच्चों और स्टाफ को एसडीआरएफ की टीम वोट द्वारा रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है। कोलारस बदरवास में सिंध तो पोहरी क्षेत्र में कूनो नदी उफान पर आ गई हैं।

जानकारी के अनुसार गुना और राजस्थान में हुई बारिश के कारण कूनो नदी का जल स्तर बढ़ गया है। नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण छर्च क्षेत्र से लगे डिगडौली, भरतपुर, श्यामपुर, बघेड़, जिगनी, अनवोरा, टुकी, मेहलोनी, गाजेट, पारा, इंदुकी, आदि गांव का रास्ता बंद हो गया।

कई लोग जाम जोखिम में डालकर रास्ते से निकल रहे हैं। इसके अलावा कूनो में पानी बढ़ने के कारण ग्राम खरवाया, तिघरा, नौगांव, चक्क, गढ़ला, छर्च, हिनोतिया, बागलौन, ल्होहार, मोहरा गांव में भी कूनो का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है।

अगर नदी का जल स्तर बढ़ता है तो इन गांवों में पानी घुसने का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं शहर में भी आज लगातार चौथे दिन भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और लगातार बारिश होती रही।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top