
रतलाम जिले के सैलना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान करतबबाजी में हिंदू राष्ट्र का बैनर जलाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो सामने आने के बाद सैलाना में बाजार बंद हो गए और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है। वीडियो में मोहर्रम के जुलूस के दौरान मुंह से आग निकालने का करतब कर रहे लोग हिंदू राष्ट्र लिखे एक बैनर के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक व्यक्ति मुंह से ऊपर से बैनर की ओर आग निकालता है। यह आग बैनर के निचले हिस्से में लगती है।
वहां मौजूद बाकी लोग इसे देखते रहे, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तुरंत इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।