छत्तीसगढ़

चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम...

कांकेर

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल(Chaitanya Baghel ) पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी(economic blockade Chhattisgarh) करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि सभी पांचों संभागों में राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों समेत प्रमुख सड़कों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्काजाम रहेगा। इस दौरान कांग्रेस, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करेगी।

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में जंगल और खनिज संपदा की खुलकर लूट हो रही है, जिसमें पूंजीपतियों को छूट दी जा रही है। इससे राज्य को आर्थिक नुकसान और पर्यावरणीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। हसदेव और तमनार क्षेत्र के जंगलों की कटाई के विरोध में पहले से ही आंदोलन चल रहे हैं।

इन वाहनों को मिलेगी छूट

चक्काजाम के दौरान आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए कुछ वाहनों को छूट दी गई है। एंबुलेंस और स्कूल वाहनों को इस नाकेबंदी से अलग रखा गया है, ताकि मरीजों और स्कूली छात्रों को कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा, यात्री वाहनों को भी चक्काजाम से मुक्त रखा जाएगा। हालांकि, मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।

विरोध- प्रदर्शन शुरू

जगदलपुर लालबाग चौक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कांग्रेस का धरना शुरू हो गया है। इसके चलते रायपुर से जगदलपुर, विशाखापत्तनम, कोंटा मार्ग की गाड़ियां प्रभावित हो गईं हैं। इसी मार्ग से इसी मार्ग से ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना की ओर आवागमन होता है। NH 53 में राजनांदगांव में कांग्रेस का आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन के तहत सड़क जाम शुरू हो गया है। नागपुर - रायपुर हाईवे में दोनों ओर गाड़ियों की कतार लगने लगी है। प्रदर्शन कर रहे लोग एक पेड़ माँ के नाम - पेड़ कटाई अडानी के नाम जैसे नारे लग रहे हैं। चैतन्य के खिलाफ Ed की कार्रवाई का विरोध हो रहा है।




About author

Birma Mandavi

मेरी खबर का होता है असर



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top