बस्तर संभाग

साँसद दीपक बैज ने लोकसभा में नियम 377 के तहत बस्तर में हवाई सेवा के विस्तार हेतु मांग की . . .

बीजापुर।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले अंतर्गत जगदलपुर एयरपोर्ट से अलायंस एयर कंपनियों द्वारा 21 सितंबर से 2020 से रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद- जगदलपुर-रायपुर वायुमार्ग पर नियमित घरेलू विमान सेवा का संचालन प्रारंभ है जिससे बस्तर क्षेत्र के नागरिकों को विमान सेवा की सुविधा उपलब्ध हुई है। प्रति माह विमान यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि जगदलपुर से अन्य बड़े शहरों हेतु भी विमान सेवा शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि बढ़ते विमान यात्रियों के दबाव को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट से अन्य बड़े शहरों मुंबई, दिल्ली,विशाखापत्तनम, कोलकाता, चेन्नई के लिए विमानों का संचालन अविलम्ब प्रारंभ किया जाए जिससे आदिवासी बाहुल्य स्थानीय स्तर पर उद्योगधंधे विकसित होंगे और व्यापारिक दृष्टि से क्षेत्र की जनता को लाभ होगा, साथ ही शिक्षा तथा स्वास्थ्य का स्तर बढ़ेगा और नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।




About author

Atul Tiwari

पत्रकार का दायित्व है कि वह जनपक्षीय ही रहे, निष्पक्ष नहीं..



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top