बस्तर संभाग

गुरुनानक जयंती की रहेगी धूम, सिंध समाज जुटा तैयारियों मे...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर सिंध समाज द्वारा धूमधाम से श्री गुरुनानक जयंती मानने के कार्यक्रम की शुरुवात आज से शुरू कर दी गई जिसमे समाज के वरिष्ठ जनों के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष राजा देवनानी एवं बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा पूज्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी सिंधी गुरुद्वारे से लेकर सिंधु भवन पुष्पवर्षा, आतिशबाजी एवं ढोल बाजे के साथ लाई गई।

समाज के सदस्यों में सतरामदास पंजाबी,धर्मदास सबनानी,कल्याणदास नागवानी,प्रताप राय गिडलानी,लेखराज मोटवानी, नानक असरानी, एल लालवानी, बलराम आहूजा, राजकुमार असरानी, ध्यानचंद केवलरामानी, दिलीप खटवानी, दौलत फबयानी, साधुराम मोटवानी, अशोक बजाज, शिवराज मोटवानी, रोहित बजाज, कमल लालवानी, दीपक खटवानी, राजू लच्छानी, ब्रह्मा जवरानी आदि उपस्थित थे

13 नवंबर से 18 नवंबर तक रोजाना सुबह 9 बजे एवं शाम 7 बजे सिंधु भवन में आयोजित की जाएगी जिसमे सभी समाज के सदस्य अपनी उपस्तिथि दर्ज करेंगे। रोजाना भजन संध्या शाम 6 बजे से 7 बजे तक रखवाए गई है। जिसमे समाज से सभी सदस्य उपस्थित होकर भजन एवं संगीत का लाभ ले सकते है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top