कांकेर/बस्तर मित्र
आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ जिला बस्तर के नेतृत्व में एजुकेशन विंग के द्वारा बस्तर जिले की छात्रा पुष्पा मंडावी प्राइवेट कॉलेज भिलाई में पढ़ रही थी जो आदिवासी युवा छात्र संगठन के एजुकेशन विंक के प्रभारी अभय कच्छ से संपर्क कर मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मैं बीएससी बायो टेक्नोलॉजी व्दितीय वर्ष में एडमिशन के लिए वर्तमान में पीजी कॉलेज जगदलपुर में अपना एडमिशन कराना चाहती हूं। वर्तमान में मेरी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से मैं प्राइवेट कॉलेज भिलाई में पढ़ाई नहीं कर पाऊंगी।
मैं बस्तर जिले में ही रह कर अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहती हूं। किंतु मेरे द्वारा भिलाई कॉलेज से टीसी व माइग्रेशन ना निकाल पाने के कारण मेरा एडमिशन पीजी कॉलेज जगदलपुर में नहीं किया जाएगा। ऐसा कह कर मुझे वापस कर दिया गया व कॉलेज की प्रवेश अंतिम तिथि नजदीक है। कहते हुए छात्रा ने आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ जिला बस्तर को खबर दी तत्पश्चात AYSU जिला कोषाध्यक्ष सुजेता माझी के मदद से रातों-रात बस टिकट करा कर छात्रा को भिलाई कॉलेज भेज कर प्रदेश AYSU अध्यक्ष बबिता राज तिर्की को सूचित किया और उन्होंने पुष्पा मंडावी की मदद की।