बीजापुर/बस्तर मित्र
पहली बार विधायक एव कलेक्टर पहुँचे बीजापुर जिले के ऊशुर विकास खण्ड के ग्राम चिन्तलपाल में विधायक एव कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीण में खुशी की लहर दौड़ गई। आजादी के बाद से ग्राम चिन्तलपाल में शासन प्रशासन की ओर से कोई भी व्यक्ति नहीं गये थे पहली बार अपने बीच विधायक एव कलेक्टर पहुँचे तो ग्रामीणें उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही विधायक विक्रम शाह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी और कहा जल्द करूँगा निराकरण।