कांकेर/बस्तर मित्र
शाला प्रबंधन समिति एवं पालकगण उत्कृष्ट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नाकापारा चारामा द्वारा 26 नवम्बर को आयोजित बैठक में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला चारामा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी पंकज उईके को नशापान कर शाला समय पर सोते हुए पाये जाने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड चारामा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर चन्दन कुमार ने सहायक शिक्षक एलबी पंकज उईके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड भानुप्रतापपुर नियत किया गया है।