बस्तर संभाग

ईको लर्निंग सेंटर सैलानियों को कर रहा आकर्षित---

कांकेर/बस्तर मित्र

ईको लर्निंग सेंटर सैलानियों को कर रहा आकर्षित... कांकेर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुधावा बांध क्षेत्र में 70 लाख रुपए की लागत से ईको लर्निंग सेंटर विकसित किया गया है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है। इसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल रुप से 08 दिसम्बर को किया गया है और शुभारंभ के बाद पहली रविवार को ही यहां लगभग 150 से 200 पर्यटक पहुंचे तथा नौका विहार का आनंद लिया। ईको लर्निंग सेंटर का संचालन स्थानीय वन प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है। यहां 06-06 सीटर के दो बोट के अलावा एक जे.टी. तथा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

-->
Scroll to Top